सेक्टर-142 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, डॉलर और अवैध हथियार बरामद!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 50 अमेरिकी डॉलर, एक तमंचा, दो कारतूस और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 08 सितंबर 2025 को एफएनजी रोड क्रासा कट के पास से तीनों अभियुक्त — कार्तिक भाटिया, विजय प्रजापति और विशाल प्रजापति को दबोचा गया। कार्तिक के पास से तमंचा और कारतूस जबकि विजय व विशाल के पास से अवैध चाकू मिले।
घटना 25 अगस्त को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के नीचे हुई थी। अभियुक्तों ने वादी को टूर-पैकेज के बहाने गाड़ी में बैठाया और उसके बैग से पर्स चोरी कर लिया था, जिसमें 20 हजार रुपये, 70 अमेरिकी डॉलर और जरूरी कागजात थे। शेष रुपये अभियुक्त खर्च कर चुके हैं।
इस संबंध में थाना सेक्टर-142 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तीनों को पकड़कर पुलिस ने चोरी का खुलासा कर दिया है।
बरामदगी:
- 50 अमेरिकी डॉलर
- 01 तमंचा, 02 कारतूस .315 बोर
- 02 अवैध चाकू