मऊ :
मजदूरी नहीं मिलने पर मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक पर किया प्रदर्शन।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के नेतृत्व में सोमवार को कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा मोहम्मदपुर के मनरेगा मजदूरों ने बकाया मजदूरी के लिए कोपागंज ब्लाक पर किया प्रदर्शन खंड विकास अधिकारी को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मजदूरों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन की बात करने वाली योगी सरकार मे अधिकारी कर्मचारी आज भी बेलगाम होकर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.विकास खंड ग्रामीण क्षेत्र के लिए भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है.बिना पैसा दिए जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास हो या सरकारी कोई योजना.
उत्तर प्रदेश खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला संयोजक ओम प्रकाश ने कहा कि ग्राम सभा मोहम्मदपुर में मनरेगा मजदूरों से काम लेकर उनके खाते में पैसा नहीं दिया जा रहा है. किसी दूसरे का मास्टर रोल बनाकर मजदूरों की मजदूरी की लूट की जा रही है.कुछ मजदूरों को पिछले प्रधानी की भी मजदूरी अभी तक नहीं दी गई है.मई जून की भयंकर गर्मी में काम करने के बाद भी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है. रोजगार सेवक और प्रधान के चक्कर काटते काटते मजदूर थक हार कर ब्लॉक पर प्रदर्शन करने आए हैं. अगर मनरेगा मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं शीघ्र नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इसको लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पानमती,मराच्छी,.बासमती इस्रावती,चंदा,बदरून, केसरी, गुड़िया, पार्वती,रामवती रामनवल, शिव मूरत गुप्ता, कल्पनाथ, राम शब्द विद्याधर कुशवाहा,मुन्ना गौतम, सुरेंद्र राजभर आदि शामिल रहे।