गौतमबुद्धनगर: तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, 160 शिकायतें दर्ज, 08 का हुआ निस्तारण!!
गौतमबुद्धनगर, 08 सितंबर 2025
दो टूक:: उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद गौतमबुद्धनगर में आज जेवर, दादरी एवं सदर तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान कुल 160 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
- जेवर तहसील: एसडीएम अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 72 शिकायतें दर्ज, 03 का हुआ निस्तारण।
- दादरी तहसील: एडीएम भू-अ0 बच्चू सिंह की अध्यक्षता में 85 शिकायतें दर्ज, 05 का हुआ निस्तारण।
- सदर तहसील: एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में 03 शिकायतें दर्ज।
जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और जनता की समस्याएं सुनी गईं।।