गौतमबुद्धनगर में 10 से 25 सितम्बर तक राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 08 सितम्बर 2025।
जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को 10 से 25 सितम्बर 2025 तक निःशुल्क खाद्यान्न (गेहूं, चावल) वितरित किया जाएगा।
- अंत्योदय कार्डधारक : 14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल निःशुल्क, साथ ही जुलाई–सितम्बर त्रैमास के लिए 3 किग्रा चीनी 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध होगी।
- पात्र गृहस्थी कार्डधारक : प्रति यूनिट 2 किग्रा गेहूं और 3 किग्रा चावल निःशुल्क दिया जाएगा।
वितरण सुबह 8 बजे से 12 बजे व दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
अंतिम तिथि 25 सितम्बर को आधार प्रमाणीकरण न करा पाने वाले उपभोक्ता मोबाइल OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से अनाज प्राप्त कर सकेंगे।
शिकायत या समस्या होने पर उपभोक्ता अपने तहसील उपजिलाधिकारी, पूर्ति अधिकारी या टोल फ्री नंबर 1967 एवं 1800-1800-150 पर संपर्क कर सकते हैं।
