रविवार, 14 सितंबर 2025

सुल्तानपुर :लापता महिला का शव गोमती नदी से बरामद,परिजनों में कोहराम।||Sultanpur:Missing woman's body recovered from Gomti river, chaos among family members.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
लापता महिला का शव गोमती नदी से बरामद,परिजनों में कोहराम।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना बल्दीराय क्षेत्र के  इसौली गांव की लापता महिला का शव तीन दिन बाद गोमती नदी से बरामद हुआ। मृतका की पहचान मोनी सोनकर (35) पत्नी साधुराम सोनकर के रूप में हुई है। वह 11 सितंबर से घर से लापता थी। रविवार को उसका शव घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर बल्दीराय थाना क्षेत्र की वलीपुर चौकी अंतर्गत मिठनेपुर गांव के पास नदी में उतराता मिला। मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।सूचना पर वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना व पारा चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि महिला के गायब होने के बाद एक बच्ची ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसने किसी महिला को नदी में छलांग लगाते देखा था। बच्ची ने फोटो देखकर मृतका की पहचान भी की थी। इसी आधार पर गोताखोर नदी में लगातार तलाश कर रहे थे और रविवार को सफलता मिली।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, जबकि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मोनी के निधन से परिवार पर गहरा दुख छा गया है। मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं—बेटा प्रियांश (डेढ़ साल), बेटी अनुष्का (7) और कानूस्का (5)। मां की मौत की खबर सुनते ही मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक और मातमी सन्नाटा पसर गया है।