गाजीपुर में दिव्यांग BJP कार्यकर्ता की मौत पर बड़ा आरोप – “पुलिस की पिटाई से गई जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किया गया खेल”
देव गुर्जर!!
दो टूक:: गाजीपुर जिले में दिव्यांग BJP कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की मौत को लेकर मामला अब गंभीर होता जा रहा है। मृतक के भाई ने सरकार पर सीधे तौर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीताराम की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि पुलिस की बेरहमी से हुई पिटाई की वजह से हुई है।
भाई ने वीडियो बयान जारी कर कहा –
“पुलिस ने मेरे भाई को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांठगांठ कर हार्ट अटैक दिखा दिया गया। यह सरासर अन्याय है। योगी सरकार भ्रष्ट है और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को भी न्याय नहीं दिला पा रही। हम 10 लाख की आर्थिक मदद वापस करेंगे।”
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और पूरे घटनाक्रम को छुपाने के लिए रिपोर्ट में हेराफेरी कराई गई।
गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि अगर पार्टी का साधारण कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा?
इस बीच परिजनों द्वारा आर्थिक मदद ठुकराए जाने के ऐलान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।।