रविवार, 14 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक, टेक जोन-4 की सोसाइटी में डिलीवरी बॉय पर हमला!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक, टेक जोन-4 की सोसाइटी में डिलीवरी बॉय पर हमला!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन-4 स्थित एक सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात करीब 8:15 बजे एक डिलीवरी बॉय पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिलीवरी बॉय सोसाइटी में सामान पहुंचाने आया था। जैसे ही वह गेट से अंदर प्रवेश कर रहा था, आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसके पैर में गहरी चोट आ गई। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।


स्थानीय निवासियों ने बताया कि आए दिन सोसाइटी और आस-पास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बच्चे और बुजुर्ग भी भय के साये में जी रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई बार पहले भी कुत्तों द्वारा राहगीरों और डिलीवरी कर्मियों पर हमले हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।


निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीईओ नोएडा को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा है कि "लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि घरों से बाहर निकलना सुरक्षित हो सके।"


फिलहाल पुलिस और प्राधिकरण की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में रोष और दहशत का माहौल बना हुआ है।।