ग्रेटर नोएडा: गौशाला बनी कब्रगाह, लापरवाही से दम तोड़ रही गायें!!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई गायें पानी से भरे गड्ढों में फंसी हुई हैं और दम तोड़ रही हैं। यह दृश्य किसी को भी विचलित कर सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में तैनात सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारी सिर्फ गोबर का खाद बेचने में ही रुचि दिखा रहे हैं, लेकिन गौवंश की देखरेख और भोजन-पानी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि इस घोर लापरवाही की वजह से दर्जनों गायें अपनी जान गंवा चुकी हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह घटना न केवल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, बल्कि पशु संरक्षण के नाम पर चल रही व्यवस्थाओं की पोल भी खोलती है।।
