शनिवार, 13 सितंबर 2025

गौतमबुद्ध नगर में खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे, युवाओं को मिलेगा मौका!!

शेयर करें:


गौतमबुद्ध नगर में खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे, युवाओं को मिलेगा मौका!!

देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्ध नगर, 13 सितंबर 2025।
खरीफ फसलों के डिजिटल कॉप सर्वे के लिए कृषि विभाग युवाओं को सर्वेयर के रूप में जोड़ेगा। उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि जिन युवाओं के पास एंड्रॉइड मोबाइल हो, फसलों की पहचान का ज्ञान हो और डिजिटल काम की समझ हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।


सर्वेयर को प्रति प्लॉट 5 से 10 रुपये तक प्रोत्साहन राशि और इंटरनेट खर्च के लिए 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। अधिकतम 3000 गाटों तक का सर्वे कराया जाएगा।


इच्छुक युवा 15 सितंबर को सूरजपुर स्थित विकास भवन या ब्लॉक स्तरीय कृषि बीज भंडार पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक और फोटो के साथ संपर्क कर अपनी आईडी बनवाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।।