दादरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, पनीर के नमूने लिए, 4 मीट शॉप सील!!
गौतमबुद्ध नगर, 13 सितंबर 2025।
दो टूक :: जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने दादरी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे रोड स्थित संजू पनीर भंडार और न्यू गढ़वाल पनीर भंडार से पनीर के नमूने जांच हेतु लिए गए।
इसी दौरान नई आबादी दादरी में पुलिस व नगर पालिका टीम के साथ की गई जांच में चार मीट की दुकानें बिना FSSAI लाइसेंस संचालित होती पाई गईं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। वहीं सात अन्य मीट कारोबारियों को मानक पूरे न करने पर नोटिस जारी किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सकें।।
