लखनऊ :
लिफ्ट के बहाने महिला से लूट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों गिरफ्तार।
◆गैंग में दो पुरुष और महिला शामिल है।
दो टूक : रजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद पुलिस टीम ने कार मे लिफ्ट के बहाने महिला से लूट करने वाले गैंग के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो पुरुष और एक महिला है। कार सवार लुटेरे गैंग ने हरदोई छोड़ने के बहाने दुबग्गा से एक महिला को बैठाकर उसके जेवर और नगदी लूट लिए थे। विरोध करने पर मारपीट कर महिला को चलती कार से मलिहाबाद इलाके मे फेक दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार बीते एक सितम्बर को महिला को लिफ्ट देने के बहाने दुबग्गा से कार मे बैठाकर मलिहाबाद इलाके मे लूटपाट कर चलती कार महिला बाहर फेक कर फरार हो गए । महिला तहरीर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम ने दिनांक 13.09.2025 को थाना मलिहाबाद क्षेत्र मोहान तिराहा, हरदोई रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सफेद रंग की अर्टिगा कार संख्या UP 78 DK 1189 को रोकने का प्रयास किया गया, जो न रुकते हुए मोहान रोड की ओर बढ़ी। सूचना चौकी गौशालालपुर पुलिस को दी गयी तथा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर वाहन को रोका गया, जिसमें सवार सतीश गुप्ता पुत्र रामआसरे गुप्ता, प्रेम कुमार वर्मा उर्फ प्रेम पुत्र राजाराम तथा एक महिला को गिरफ्तार किया गया।इनके कब्जे से कुल 5260/- रुपये नगद, एक तमंचा देशी 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस, एक बांका तथा घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद हुई है।
दिनांक 01.09.2025 को पीड़िता को दुबग्गा चौराहे से गाड़ी में बैठाकर हरदोई रोड पर जाते समय अभियुक्तगण द्वारा सोने के जेवर (मंगलसूत्र, चैन, टाप्स) व ₹12,000/- नगद लूटे गये थे। अभियुक्तगण ने जेवरात राहगीर को बेचकर ₹20,000/- प्राप्त किए थे।
बताते चले कि बीते 1 सितम्बर को पीडिता महिला लगभग 11 बजे सीतापुर बाईपास, दुबग्गा पर हरदोई जाने हेतु सवारी के इंतजार में खड़ी थी। तभी एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन (स्विफ्ट डिज़ायर/अर्टिगा कार) हरदोई जाने के लिए आवाज लगाते हुए रुकी। प्रार्थिनी द्वारा सण्डीला जाने की बात कहने पर वाहन में बैठे व्यक्तियों ने ₹50 किराया बताकर उसे बैठा लिया। कुछ दूर जाने पर वाहन में बैठे दो पुरुष व एक महिला ने प्रार्थिनी से मारपीट कर गहने व रुपये देने को कहा। इंकार करने पर विपक्षियों ने जबरन उसके गले का मंगलसूत्र, कानों के सोने के टप्स, झोले में रखी 02 सोने की चैन (प्रत्येक लगभग 02 तोला) एवं ₹12,000/-नगदी लूट लिया। बाद में उसे सरावां गाँव के पास चलती गाड़ी से धक्का देकर उतार दिया गया और तेज गति से वाहन हरदोई की ओर भाग गया। महिला की तहरीर के आधार पर थाना मलिहाबाद पर मु0अ0सं0 189/2025, धारा 309 (6) भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त, उत्तरी पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पूछताछ में लुटेरों ने स्वीकार किया कि वे उक्त कार को वीरपाल सिंह निवासी दुबग्गा से प्रतिदिन किराये पर लेकर यात्रियों को बैठाने के बहाने लूट की घटनाएं कारित करते हैं। दिनांक-01.09.2025 को भी दुबग्गा चौराहे से सण्डीला जाने वाली एक महिला (वादी गीता कनौजिया) को बैठाकर उसके सोने-चाँदी के आभूषण व 12,000 रुपये नगद लूट लिये तथा सुनसान स्थान पर उतार दिया था। लूटे गये आभूषणों को बेचकर प्राप्त 20,000 रुपये को आपस में बाँटा गया था, जिसमें से 12,000 रुपये प्रेम कुमार वर्मा, 10,000 रुपये सतीश गुप्ता तथा 7,000 रुपये अभियुक्ता को मिले थे। वादिनी को मौके पर बुलाकर तीनों अभियुक्तों की शिनाख्त करायी गयी, जिसमें उसने तीनों को घटना में शामिल बताया।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मलिहाबाद पर मु0अ0सं0 189/2025 धारा 309(6)/317(2) भारतीय दण्ड संहिता एवं मु0अ0सं0-202/2025 धारा-3/4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी तथा बरामद अर्टिगा कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
◆गिरफ्तार लुटेरों का विवरण-
1. सतीश गुप्ता पुत्र रामआसरे गुप्ता, नि० मोहन विहार कॉलोनी, दुबग्गा, थाना दुबग्गा, लखनऊ उम्र 44 वर्ष व्यवसाय- किराये पर गाडी लेकर सवारी ले जाना।
2. प्रेम कुमार वर्मा उर्फ प्रेम पुत्र राजाराम, नि० मण्डी श्यामनगर उर्फ खेरली हफीजपुर 4, दनकौर, ग्रेटर नोएडा, जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र - 56 वर्ष- व्यवसाय-किराये पर गाडी चलवाना।
3. रामरानी उम्र 35 वर्ष लखनऊ-व्यवसाय-सिलाई करना।
गिरफ्तार तीनो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
