मंगलवार, 23 सितंबर 2025

सुल्तानपुर :परम्पराओं और संस्कृतियों का मिलन है विवाह : बृजेश कुमार सिंह ||Sultanpur:Marriage is a union of traditions and cultures: Brijesh Kumar Sing||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
परम्पराओं और संस्कृतियों का मिलन है विवाह : बृजेश कुमार सिंह ।
समाजशास्त्र विभाग ने आयोजित की संगोष्ठी ।
दो टूक :  विवाह केवल दो व्यक्तियों का संबंध नहीं बल्कि दो परिवारों, परंपराओं और संस्कृतियों का मिलन है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने कहीं। वह विभाग द्वारा बीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विवाह संस्कार का परिवर्तित स्वरूप विषयक संगोष्ठी को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि आज विवाह संस्कारों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। पहले विवाह कई दिनों तक चलने वाला सामूहिक उत्सव होता था अब यह केवल एक दो दिन के औपचारिक कार्यक्रम में सिमट गया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शालिनी सिंह ने कहा कि विवाह केवल सामाजिक संस्था ही नहीं बल्कि जीवन की पूर्णता का आधार भी है। बदलते समय में इसे संतुलित दृष्टिकोण से देखना आवश्यक है।
  विषय प्रवर्तन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा कि आज विवाह केवल संस्कार नहीं रह गया है यह दिखावे और भव्यता का प्रतीक भी बनता जा रहा है ।डेस्टिनेशन वेडिंग और सोशल मीडिया ने विवाह को एक नई दिशा दी है । लिव-इन रिलेशनशिप और अंतरजातीय विवाह जैसे आयामों ने पारंपरिक सोच को चुनौती दी है।
संगोष्ठी के दौरान बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नैन्सी शर्मा ने प्रश्न किया कि क्या लिव-इन रिलेशनशिप भविष्य में विवाह संस्था को समाप्त कर देगा? इस पर वक्ता ने स्पष्ट किया कि लिव-इन रिलेशनशिप विवाह को समाप्त नहीं करेगा। यह विवाह की सामाजिक उपयोगिता और प्रासंगिकता को और अधिक मजबूती से स्थापित करेगा। छात्रा तान्या गुप्ता ने पूछा कि अंतरजातीय विवाहों के प्रति समाज की स्वीकार्यता कब तक बढ़ पाएगी? इसके उत्तर में वक्ता ने कहा कि शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के प्रसार के साथ यह स्वीकार्यता धीरे-धीरे बढ़ रही है। छात्रा मानसी सिंह और अमित यादव के सवाल विवाह में बढ़ते आर्थिक बोझ और दिखावे की संस्कृति पर उन्होंने कहा कि समाज में सादगी और संतुलित दृष्टिकोण को बढ़ावा देकर इसका समाधान किया जा सकता है।
समाज शास्त्र पर आयोजित कार्यक्रम की दूसरी फोटो।