मंगलवार, 23 सितंबर 2025

लखनऊ : किसान पथ पर ट्रक और पिकअप मे टक्कर,चालक की मौत।||Lucknow: Truck and pickup collide on Kisan Path, driver killed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किसान पथ पर ट्रक और पिकअप मे टक्कर,चालक की मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के 
थाना बिजनौर क्षेत्र नीयर माती अण्डरपास किसान पर मंगलवार लगभग दोपहर ट्रक और पिकअप के बीच भीषण टक्कर से डाला चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को ट्रामा टूक पहुचाया जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को किसान पथ से हटवाया दिया और आवगमन चलने लगा।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र माती अण्डर पास के करीब किसान पथ पर दिनांक 23.09.2025 को करीब 11.00 बजे पानी की बोतल लदी एक डाला पिकअप की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी हो गयी। जिसमें पिकप ड्राइवर कैबिन के अन्दर फंसा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल थाना बिजनौर की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर चालक को निकलवाकर एवंलेस की मदद से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर-2, पीजीआई भेजा गया, जहां पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।। ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।
मौके पर दोनों वाहनों को हटवा कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया जा रहा है वाहन मालिक को सूचना दे दी गई है। परिवारीजनों को भी सूचना दे गयी है। परिजनों द्वारा मृतक चालक का नाम रमेशचन्द्र राठौर पुत्र परशुराम राठौर उम्र करीब 55 वर्ष निवासी-सदरपुर निलग्राम, जनपद हरदोई बताया जा रहा है। पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।