पीएम के दौरे के लिए ग्रेटर नोएडा में विशेष तैयारियां!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से शुरू होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं। पीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और टेकऑफ का रिहर्सल एक्सपो मार्ट में विशेष रूप से बनाए गए हेलीपैड पर किया जा रहा है।
तैयारी के दौरान सुरक्षा के सभी प्रबंधों का विस्तार से परीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, टेकऑफ, और इमरजेंसी प्रोटोकॉल का रिहर्सल किया गया। प्रशासन ने आसपास के मार्गों पर यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त किया है।
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री के दौरे को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी विभाग पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। एक्सपो मार्ट में आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला देश और विदेश के उद्योगपतियों और व्यापारिक प्रतिनिधियों को आकर्षित करेगा, और पीएम के आगमन से इस आयोजन की गरिमा और बढ़ जाएगी।