नोएडा सेक्टर 107 में सन वर्ल्ड सोसाइटी में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू पाया!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक ::नोएडा: सेक्टर 107 स्थित सन वर्ल्ड सोसाइटी में मंगलवार को 11th टावर के 201 नंबर फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आग को फैलने से रोकते हुए काबू पाने की पूरी कोशिश की। शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
राहत की बात यह रही कि आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक सूचना में तीन से चार फ्लैटों में आग की जानकारी मिली थी। इसके बाद आग को नियंत्रित करने के लिए लगभग 6-7 फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर भेजे गए।
फायर ब्रिगेड अधिकारी और सीएफओ श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-107 में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है और किसी भी निवासी को नुकसान नहीं पहुंचा।
स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुँचकर क्षेत्र को सुरक्षित किया और राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता प्रदान की। घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में दर्ज की गई है।
आग लगने की सटीक वजह की जांच अभी जारी है। वहीं, निवासियों ने आग पर फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।।