मंगलवार, 23 सितंबर 2025

लखनऊ : GST रिफॉर्म जागरुकता के तहत हलवासिया मार्केट मे व्यापारी संवाद कार्यक्रम।||Lucknow: Trader dialogue program in Halwasiya Market under GST reform awareness.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
GST रिफॉर्म जागरुकता के तहत हलवासिया मार्केट मे व्यापारी संवाद कार्यक्रम।
दो टूक : राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ॰ दिनेश शर्मा ने लखनऊ के हलवासिया मार्केट हजरतगंज मे 
GST रिफॉर्म को लेकर व्यापारियों से संवाद कर जागरूक किया। और दुकानदारों से
जीएसटी सुधार पर प्रतिक्रिया जानी।
विस्तार :
23 सितम्बर ,दिन मंगलवार राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ॰ दिनेश शर्मा ने जी एस टी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में  हलवासिया मार्केट हजरतगंज मे उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार  मंडल  के तत्वाधान में आयोजित "व्यापारी संवाद कार्यक्रम" में जीएसटी सुधार के अंतर्गत घटी दर   को लेकर चर्चा की तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल  के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ हलवासिया मार्केट में  पैदल चलकर दुकान दुकान जाकर व्यापारियों व ग्राहकों से जीएसटी सुधारों पर प्रतिक्रिया जानी उन्होंने कारोबारियों से आग्रह किया कि जीएसटी का लाभ ग्राहकों को अवश्य प्रदान करें तथा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावे के लिए प्रतिष्ठानो पर 
*" हम सबने ये ठाना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है"
 
*"हर घर स्वदेशी -घर घर स्वदेशी"
 
*"कम जीएसटी का लाभ उठाओ- स्वदेशी उत्पाद घर लाओ

*घटी जीएसटी, मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार 
के स्टीकर चिपकाए 
तथा व्यापारियों एवं ग्राहकों को गुलाब के फूल वितरित किए 
व्यापारी संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा व्यापारी देश  की अर्थव्यवस्था की मुख्य  धुरी है तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मे सबसे प्रमुख भूमिका रहती है उन्होंने कहा जी एस  टी रिफॉर्म के अन्तर्गत मुख्य रूप से दो स्लैब किये जाने का लाभ सीधे तौर से देश के सभी नागरिकों को मिलेगा
 रसोई एवं रोजमर्रा कि वस्तुएं सस्ती होने से सभी परिवार
को कुछ ना कुछ बचत होगी।
उन्होंने कहा दैनिक वस्तुओं के खर्च में लगभग 13% की बचत होगी
जिससे लोगों की क्रय क्षमता बढ़ेगी तथा व्यापार एवं उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार  मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा नवरात्रि एवं दीपावली के अवसर पर जीएसटी की दरें घटाए जाने से इस वर्ष त्योहारी सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में 40% से 50% तक व्यापार में ग्रोथ होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने स्वदेशी उत्पाद बेचने एवं निजी जीवन में प्रयोग करने का निर्णय लिया है।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा  ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में घरेलू माँग  बढ़ने की पूरी उम्मीद है। जिससे एमएसएमई सेक्टर भी मजबूत होगा तथा सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होंगी उन्होंने प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया
व्यापारी संवाद कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर अध्यक्ष हरजिंदर  सिंह, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, आशीष गुप्ता ,राजन मिश्रा, संजय त्रिवेदी, मोहित कपूर, लखनऊ नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, अंशू श्रीवास्तव ,दीपक सिंह चौहान हलवासिया मार्केट के अध्यक्ष दीपक रामचंद्रानी, महेश सावलानी, प्रिंस मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम ,रवि, सदर बाज़ार के अध्यक्ष अखिल गोवर , नाजा मार्केट के अध्यक्ष अमित सिंघल, नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बबुआ, महामंत्री संजय अग्रवाल, अभिषेक केशरवानी, अश्विनी मिश्रा, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी शामिल थे।