लखनऊ :
निदेशक ने कैंसर जागरूकता की संभाली कमान,महिलाओं को किया जागरूक।
दो टूक : उत्तर प्रदेश लखनऊ का प्रतिष्ठा कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान ने महिलाओं में सामान्य कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से, प्राथमिक विद्यालय, अंसारी वार्ड, अमेठी, लखनऊ में "स्वच्छता पखवाड़ा" स्लोगन- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार का आयोजन किया। जिसकी कमान स्वयं निदेशक ने संभाली।
विस्तार :
स्वच्छता पखवाड़ा" स्लोगन- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में मंगलवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट; सीएचसी गोसाईंगंज के अधीक्षक डॉ. सुरेश पांडे, अंसारी वार्ड, अमेठी के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुपमा सोनकर और जन स्वास्थ्य विभाग, केएसएसएससीआई, लखनऊ के डॉ. आयुष लोहिया ने महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया।
प्रो. एम.एल.बी. भट्ट ने महिलाओं में स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर, एचपीवी टीकाकरण, तंबाकू सेवन से मुक्ति के बारे में जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और स्क्रीनिंग, समय पर परामर्श और स्वस्थ आदतों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सामान्य कैंसर के जोखिम कारकों पर भी जोर दिया।
डॉ. सुरेश पांडे ने स्वास्थ्य स्वच्छता और स्वस्थ आदतों के महत्व के बारे में बताया।
डॉ. आयुष लोहिया ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैंसर का शीघ्र निदान कैंसर रोगियों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को कैंसर के सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया ताकि इसका प्रारंभिक अवस्था में ही निदान किया जा सके।
इस कार्यक्रम में स्कूलों और सामुदायिक कार्यकर्ताओं की ज़मीनी स्तर पर जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया, और उन्होंने इस पहल का समर्थन करने और पूरे समुदाय में कैंसर की रोकथाम को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
◆आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम की फोटो।