अम्बेडकरनगर :
ब्लॉक स्तरीय किसान सभा में नैनो यूरिया की गिनाई खूबियां,बताए टिप्स।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : मंगलवार को जनपद अम्बेडकर नगर के जहांगीर गंज ब्लॉक के बी पैक्स ठेंगीप्रतापपुर समिति पर समिति के अध्यक्ष श्री राधे मोहन शुक्ला के अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय किसान सभा का आयोजन किया गया।जिसमें इफको के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक डॉ. देवी प्रसाद,कृषि विभाग के तकनीकी सहायक रितेश,बी पैक्स ठेंगीप्रताप पुर केंद्र प्रभारी रजनीश राय, एस०एफ०ए० राहुल कुमार तथा एस०एफ०ए० हॉटस्पॉट अभय वर्मा एवं प्रगति शील किसान संतोष सिंह सहित लगभग 70 किसान उपस्थित हुए | इफको के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक डॉ. देवी प्रसाद के द्वारा नैनो यूरिया प्लस,नैनो डी ए पी, नैनो जिंक एवं नैनो कापर के बारे में बिस्तार पूर्वक बताया गया।भय वर्मा एसएफए (हॉटस्पॉट) द्वारा मृदा परीक्षण से होने वाले लाभ एवं घुलनशील उर्वरक के बारे में बताया तथा राहुल कुमार एसएफए के द्वारा बायो फर्टिलाइजर एवं बायोडिकंपोजर के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।