मंगलवार, 23 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर SDM ने तड़प रहे गोवंश का कराया इलाज "जीवों पर दया करो" का दिया संदेश।।||Ambedkar NagarThe SDM provided treatment for suffering cattle and gave the message of "be kind to animals."||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर 
SDM ने तड़प रहे गोवंश का कराया इलाज "जीवों पर दया करो" का दिया संदेश।।
।।पूनम तिवारी ।।
दो टूक : योगी सरकार भले ही गो वंशों की रक्षा के लिए तमाम दावे करती हो लेकिन अकबरपुर नगर पालिका की लापरवाही ने इसकी कलई खोल कर रख दी है... अकबरपुर अयोध्या रोड पर सरदार पैट्रोल पंप के निकट एक गोवंश पिछले दो दिनों से किसी वाहन की टक्कर से घायल होकर तड़प रहा है स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों को दी लेकिन कोई उसकी सुध लेने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है घायल अवस्था में पड़े गोवंश को कौवे व कुत्ते नोच रहे हैं.... लेकिन नगर पालिका की टीम उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उपचार करने की जरूरत नहीं महसूस कर रही है इससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश का भी माहौल था वहीं एसडीएम सदर प्रतीक्षा सिंह ने मामले की जानकारी होते ही चिकित्सक को भेज कर को गोवंश का ठीक ढंग से उपचार कराया।उनके द्वारा की गई पहल बेजुबानों के लिए मानवीयता का चेहरा पेश करने की मिसाल बन गई है जो चर्चा का विषय है।