सुल्तानपुर :
आम पार्टी के संजय सिंह ने स्वदेशी मामले में सीएम योगी पर किया पलटवार।
दो टूक : सांसद संजय सिंह ने कहा "कोई भाजपाई स्वदेशी की बात करे तो उसके मुँह में छाले पड़ जाने चाहिए"।
विस्तार :
गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के स्वदेशी मॉडल अपनाने के बयान पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि स्वदेशी की बात यदि भाजपाई करें तो उनके "मुंह में छाले पड़ जाने चाहिए।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का रहन-सहन ,कपड़ा,पेन ,उनका तौर तरीका विदेशी सामानों पर निर्भर है।संजय सिंह यहीं नही रुके, उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज कपास पर 11 % आयात शुल्क लगता था लेकिन मोदी जी ने उसे जीरो(0) कर दिया। हिंदुस्तान के किसान पूर्व में संरक्षित थे ।आज देश के करोड़ो किसान बर्बाद हो जा रहे।उन्होंने कहा कि आज अमेरिका ने 50% टैरिफ भारत पर लगा दिया जिससे अब अमेरिका का कपास सस्ता होगा ।यह हमारी खराब विदेश नीति के कारण हो रहा है। उन्होंने *एक प्रेरणा मां के नाम* पर कहा कि *"10 लाख पेड़ अडानी के नाम"*
-------–---
(रिपोर्ट योगेश)उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के भागलपुर में ₹1 में अडानी को एक लाख 50 हज़ार एकड़ जमीन दे दिया मोदी जी ने।श्री सिंह नगर के दरियापुर स्थित एक लॉन में रास्ट्रीय अंसारी एकता संग़ठन द्वारा आयोजित मेधावी बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे।
संजय सिंह ने ड्रैगन मुल्क से किया आगाह
चीन से भारत कर रहा 39 लाख करोड़ ₹ का व्यापार:-संजय सिंह।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि गलवान घाटी में हमारे 20 जवानों को चीन ने शहीद कर दिया ।आज उसी दुश्मन मुल्क से भारत 39 लाख करोड़ का व्यापार कर रहा है ।उनतालीस करोड़ नही,39सौ करोड़ नही बल्कि 39 लाख करोड़ ₹ आप जीरो लगाते लगाते थक जाएंगे