रविवार, 21 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा: तुशियाना गाँव के पास पेड़ों में भीषण आग, धुएँ से आसपास के लोग परेशान!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा: तुशियाना गाँव के पास पेड़ों में भीषण आग, धुएँ से आसपास के लोग परेशान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में तुशियाना गाँव के पास पेड़ों में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें तेजी से बढ़ रही हैं और धुआँ पूरे इलाके में फैल रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना ईकोटेक थर्ड फायर स्टेशन के बेहद करीब हुई है। बावजूद इसके, खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई राहत कार्य या फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुँची है और इलाका पूरी तरह सुनसान है।


आग की तेज लपटें और बढ़ते धुएँ के कारण इलाके में हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। प्रशासन और फायर विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि आग पर काबू पाया जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।