लखनऊ :
बेकाबू थार ने ई-आटो मे मारी टक्कर, सवारियों कुचला दो की मौत तीन की हालत गम्भीर।
पुलिस ने थार चालक को किया गिरफ्तार।,भेजा जेल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कैण्ट थाना क्षेत्र में बेकाबू थार ने ई-आटो मे टक्कर मारते हुए कई लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद, युवक अपनी थार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पहुची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने फरार थार चालक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के कैंट क्षेत्र कमाण्ड हास्पिटल के पास शनिवार देर शाम एक बेकाबू थार गाडी ने ई आटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आटो मे बैठी सवारियों मे से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। शेष की हालत नाजुक बनी हुई है टक्कर इतनी तेज थी कि ई-ऑटो सवार लोग सड़क परदूर जा गिरे और घायल होकर तड़पने लगे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में एम्बुलेंस से घायलों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया । हादसे के बाद चालक भीड़ का लाभ उठाते हुए थार छोड़कर भाग गया।
मृतकों की पहचान निगोहां के उतरावां के मोहित (23) और उमेश साहू (26) के रूप में हुई। मोहित की शादी इसी साल 28 फरवरी को हुई थी। उसकी पत्नी 3 महीने की प्रेग्नेंट है। उमेश की शादी 2022 में हुई। उसके दो बच्चे हैं। घायलों में निगोहां के करनपुर निवासी भूपेंद्र, अंश, प्रमोद, अनुज, सुमित यादव शामिल हैं।
● लोन पर खरीदा था ई-ऑटो।
मृतक उमेश साहू की मां श्यामावती और एक भाई अनुज साहू भी है उमेश के पिता जगदीश साहू की पांच साल पहले देहांत हो चुका है। उमेश की सभी पांच बहनों की शादी हो गई है। उमेश ने पांच माह पहले लोन पर ई-ऑटो खरीदा था। जिससे परिवार का पालन पोषण कर रहा था। दुर्घटना से परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूटा पड़ा है।
वहीं कैण्ट पुलिस ने भीषण हादसे की छानबीन के दौरान रविवार को थार चालक अक्षय प्रताप सिंह ऊर्फ अन्नी निवासी बल्देव बिहार तेलीबाग पीजीआई लखनऊ को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे मे आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।