गौतमबुद्धनगर डीएम ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा, 21 सितंबर 2025।
ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियां समयबद्ध और समन्वित तरीके से निभाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शो को भव्य व सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराना सभी की प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध कराने, यातायात व्यवस्था, फूड सेफ्टी, होटल दरों पर निगरानी, पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, साइनेज, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, फायर एवं विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, आयोजन के प्रचार-प्रसार को बड़े स्तर पर करने पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक उद्यमी, निवेशक, विदेशी प्रतिनिधि और आमजन इस आयोजन से जुड़ सकें।
बैठक में पुलिस, ट्रैफिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन, प्राधिकरण और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।।