शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

नोएडा: SSPS स्कूल के छात्रों में भिड़ंत, जूनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई!!

शेयर करें:


नोएडा: SSPS स्कूल के छात्रों में भिड़ंत, जूनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:; नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर-82 बस टर्मिनल गेट पर SSPS स्कूल के छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार, सीनियर छात्रों द्वारा गाली-गलौज किए जाने का विरोध करने पर जूनियर छात्रों को बुरी तरह पीटा गया।


मारपीट के दौरान जूनियर छात्रों को जमीन पर घसीट-घसीट कर मारा गया। इतना ही नहीं, झगड़े के दौरान भागते समय एक गुट का छात्र बाइक के पीछे फंस गया और करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता रहा।


घटना के बाद हमलावर छात्र मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।