शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

लखनऊ :हब फॉर एंपावरमेंट के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का समापन।||Lucknow:Conclusion of special awareness program under Hub for Empowerment.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हब फॉर एंपावरमेंट के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का समापन।
दो टूक : लखनऊ के लोकबंधु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय आशियाना में वन स्टॉप सेंटर कैंपस में आज हब फॉर एंपावरमेंट के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी  सुधाकर शरण  के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग मुख्यालय से उपनिदेशक  नीता अहिरवार एवं उपनिदेशक  अन्नू सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा जेंडर स्पेशलिस्ट  रितु भटनागर, स्टेट मिशन कोऑर्डिनेटर दीपिका, ट्रेनिंग एंड रिसर्च स्पेशलिस्ट नितेश श्रीवास्तव, अकाउंट ऑफिसर मुकेश कुमार और सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर वर्तिका शुक्ला भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में  सुधाकर शरण पांडेय जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रतिभागियों को महिला कल्याण की समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उपनिदेशक  अन्नू सिंह ने वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और महिलाओं से किसी भी समस्या के समाधान हेतु 181 टोल फ्री नंबर से सहायता प्राप्त करने का आग्रह किया।

उपनिदेशक  नीता अहिरवार ने उपस्थित प्रतिभागियों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया और रोजगार और कौशल के प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन वन स्टॉप सेंटर और हब फॉर एंपावरमेंट की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वैच्छिक संस्था जन साहस और जे0जे0 फाउंडेशन की टीम भी उपस्थित रही।