शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

नोएडा: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान!!

शेयर करें:


नोएडा: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-36 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीच सड़क पर चलती एक कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज़ हो गईं कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार धधक उठी।


कार में सवार चालक और अन्य लोग आग की शुरुआत होते ही समझदारी दिखाते हुए खिड़कियों से कूद गए और अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही सड़क पर भगदड़ जैसे हालात बन गए थे।


सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।


गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।।