लखनऊ :
PGI क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की बाली लूट ले गए लुटेरे।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन कालोनी में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चेन पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारा। चेन हाथ में नहीं आई तो कान की बाली नोंच ली। इससे महिला चोटिल हो गई। पीड़िता ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के वृंदावन कालोनी निवासी निधि गौतम के पति अंजनी कुमार मेडिकल अधिकारी है। रविवार की सुबह 7 बजे एमिटी स्कूल के पास रेलवे लाइन की तरफ टहल रहीं थीं। उतरेठिया स्टेशन की ओर से एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन लूटने का प्रयास किया। इसमें असफल हो गये तो कान की बाली नोंच ली। निधि शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे दौड़ी। लेकिन कुछ दूर बाद दोनों आंखों से ओझल हो गये। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। सोमवार को निधि की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।