बुधवार, 24 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा तैयार: पीएम मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा तैयार: पीएम मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

ग्रेटर नोएडा, 24 सितंबर 2025
ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर सुर्खियों में आने जा रहा है। यहां कल से शुरू होने वाले UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर देश और विदेश से आए मेहमान, उद्योग जगत की हस्तियां और प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।


कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं की कमान युद्धस्तर पर संभाल रखी है।


➡️ पीएम के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री आज शाम लगभग 5 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।


➡️ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पूरे क्षेत्र को 7 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है।
➡️ सुरक्षा प्रबंधन में 7 डीसीपी, 15 एसपी और 50 एसीपी नेतृत्व करेंगे।
➡️ करीब 2500 पुलिसकर्मी, 7 PAC की कंपनियां और एक RRF कंपनी चौकसी में तैनात की गई है।


UP इंटरनेशनल ट्रेड शो न सिर्फ उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा, बल्कि विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित करने का बड़ा माध्यम बनेगा। प्रधानमंत्री के उद्घाटन और मुख्यमंत्री के लगातार निरीक्षण से यह साफ है कि सरकार इस मेगा इवेंट को लेकर बेहद गंभीर है।