लखनऊ :
जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर क्षेत्र में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले युवक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार उसके पास अवैध पिस्टल 0.32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस/मैग्जीन के साथ
घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन (ब्रेजा कार) बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले मे फरार चल रहे आरोपी युवक को स्थानीय थाना क्षेत्र से विशाल पाल उर्फ गोल्डी पुत्र स्व० अमर सिंह पाल निवासी- शुभम अपार्ट मेन्ट, रश्मिखण्ड, आशियाना लखनऊ, मूल पता- ग्राम बाबरअली खेड़ा, सफीपुर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 34 वर्ष को बैकुण्ठ धाम, वीआईपी रोड कृष्णानगर से गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध पिस्टल 0.32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस/मैग्जीन बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन नं0-UP 32 JM 3550(ब्रेजा कार) को सीज कर मु0अ0सं0-0444/2025 धारा 115(2)/351(3)/352/109 बीएनएस में धारा-3/25 शस्त्र अधि० की बढोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बीते दिनांक 21.09.2025 को समय 22.07 बजे पीडित पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कानपुर रोड रामनगर आलमबाग लखनऊ ने कृष्णा नगर थाने में तहरीरी देते हुए सूचना पर मु0अ0सं0-444/2025 धारा 115(2)/351(3)/352/109 भा०न्या०सं०थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ, बनाम-1. श्रवण कुमार पुत्र स्व० खुशीराम निवासी - रामनगर 2. टिन्कु वर्मा पुत्र रेनबहादुर (श्रवण कुमार का भांजा) 3. विशाल पाल उर्फ गोल्डी निवासीगण अज्ञात, बावत नामित अभियुक्तगण द्वारा वादी की दुकान में बांस/बल्ली लगाने को लेकर दि०-20.09.2025 को देर रात्रि में वादी मुकदमा से मारपीट/गाली गलौज/धमकी व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण गिरफ्तारी हेतु 02 टीमें गठित की गयी। जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, सीडीआर अवलोकन, ग्राउण्ड सूचना की सहायता से घटना में सामिल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।