नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का डीएम-सीपी ने किया भौतिक निरीक्षण!!
गौतम बुद्ध नगर, 23 सितंबर 2025
दो टूक :: पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मेधा रूपम ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान एयरपोर्ट निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने अब तक की प्रगति और निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग एवं अन्य संबंधित व्यवस्थाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाएँ। प्रत्येक विभाग को अपने स्तर पर समन्वय स्थापित करने और आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तत्पर रहने के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
तदोपरांत पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट परिसर का भौतिक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सुरक्षा चौकियों, प्रवेश द्वार, यातायात मार्ग और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की कमियों को तुरंत दूर किया जाए और एयरपोर्ट संचालन की सभी तैयारियाँ पूर्ण हों।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह, ज्वाइंट सीपी राजीव एन मिश्रा, डीसीपी साद मियां खान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, ओएसडी यमुना विकास प्राधिकरण शैलेंद्र कुमार, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर, मनीष कुमार मिश्रा और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की सीओओ किरन जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सभी अधिकारियों ने एकजुट होकर आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने और एयरपोर्ट के सुचारू संचालन के लिए पूर्ण समर्पण का आश्वासन दिया।।