मंगलवार, 23 सितंबर 2025

गौतमबुद्धनगर में “विकसित भारत” थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेंगे बड़े पुरस्कार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर में “विकसित भारत” थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेंगे बड़े पुरस्कार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 23 सितंबर 2025।
सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर में “विकसित भारत” थीम पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कलाकारों, विद्यार्थियों और कला प्रेमियों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपनी सृजनात्मक प्रतिभा के माध्यम से आत्मनिर्भर, डिजिटल और विकसित भारत की परिकल्पना को अभिव्यक्त कर सकें।


प्रतियोगिता तीन वर्गों — जूनियर (कक्षा 9 से 12), सीनियर (स्नातक एवं परास्नातक) और सामान्य (सभी आयु वर्ग) — में आयोजित होगी। जूनियर वर्ग की जिम्मेदारी राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 के प्रधानाचार्य मोहित वशिष्ठ को सौंपी गई है, जबकि सीनियर और सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी डॉ. याचना त्यागी होंगी। सीनियर एवं सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता 24 सितंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गौतमबुद्धनगर में सुबह 10 बजे से आयोजित होगी।


जनपद स्तर पर प्रत्येक वर्ग की उत्कृष्ट तीन पेंटिंग्स का चयन किया जाएगा। विजेताओं को 2 अक्टूबर गांधी जयंती कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार राशि भी आकर्षक है—प्रथम पुरस्कार ₹51,000, द्वितीय पुरस्कार ₹21,000 और तृतीय पुरस्कार ₹11,000, साथ ही प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।


यही नहीं, जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त पेंटिंग्स को राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ को भेजा जाएगा। वहां से राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट पेंटिंग्स का चयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः ₹2 लाख, ₹1.51 लाख और ₹1 लाख के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश दिवस 2026 पर लगेगी।


कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. याचना त्यागी ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों की कला प्रतिभा को निखारने का अवसर है, बल्कि यह भारत के उज्ज्वल भविष्य और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व को कलात्मक रूप से सामने लाने का प्रयास भी है। उन्होंने सभी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों से छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है।।