मंगलवार, 23 सितंबर 2025

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का अपर मुख्य सचिव व डीजीपी ने लिया जायजा!!

शेयर करें:


यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का अपर मुख्य सचिव व डीजीपी ने लिया जायजा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर, 23 सितंबर 2025।
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने एक्सपो मार्ट का दौरा कर तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।


निरीक्षण के बाद हुई समीक्षा बैठक में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, जिसका सफल आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश के औद्योगिक व व्यापारिक विकास को गति देगा बल्कि प्रदेश की पहचान को भी वैश्विक मंच पर मजबूत करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वीवीआईपी अतिथियों, निवेशकों, उद्यमियों और उद्यमशील युवाओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, पार्किंग, परिवहन और आतिथ्य की सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए।


अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि यह आयोजन केवल निवेश और व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और प्रगतिशील छवि को भी दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे इस आयोजन के बाद प्रदेश की सकारात्मक छवि लेकर लौटें। उन्होंने साथ ही यह भी निर्देश दिया कि इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें और प्रदेश की संभावनाओं को विश्व स्तर पर प्रदर्शित किया जा सके।


बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, सीईओ नोएडा लोकेश एम, सीईओ ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एनजी, सीईओ यमुना प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह और इंडिया एक्सपो मार्ट चेयरमैन राकेश कुमार सहित प्रशासन और प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अपेक्षाओं के अनुरूप और आज दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा कर लिया जाएगा।।