UP ट्रेड शो-2025 में सुरक्षा के लिए ड्रोन और गुब्बारे पर प्रतिबंध!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। आगामी UP International Trade Show-2025 (25 से 29 सितंबर, एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा) के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने विशेष कदम उठाए हैं।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र की देखरेख में सुरक्षा तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में 25 सितंबर को विशिष्ट अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट क्षेत्र में ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर आदि के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
यह निषेधाज्ञा आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है और यह 24 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि से 25 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 223 के तहत कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नरेट ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित आदेशों का पालन करें।।