महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आधुनिक क्रेच का शुभारंभ!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत थाना सेक्टर-63 परिसर में महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों की देखभाल हेतु एक आधुनिक क्रेच (शिशुगृह) का शुभारंभ किया गया।
इस क्रेच की स्थापना का मुख्य उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को उनके बच्चों के लिए सुरक्षित और सहयोगी वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ कर सकें। यहाँ बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल माहौल तैयार किया गया है, जहाँ उनकी देखभाल, शिक्षा, पोषण और खेल-कूद की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
क्रेच में बच्चों की आयु के अनुसार आधुनिक संसाधन, शैक्षणिक सामग्री, खेल उपकरण और मनोरंजन की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। यह पहल महिला पुलिसकर्मियों की पारिवारिक जिम्मेदारियों को कम करने के साथ-साथ उन्हें पेशेवर कार्यों में और अधिक दक्षता से कार्य करने की प्रेरणा भी प्रदान करेगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार, डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि – “यह क्रेच न केवल बच्चों की समुचित देखभाल का केंद्र बनेगा बल्कि महिला पुलिसकर्मियों के मन में आत्मविश्वास का संचार भी करेगा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर सदैव अपने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर महोदया द्वारा उपस्थित बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करना है। महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए क्रेच की यह पहल इसी दिशा में एक उपयोगी और प्रेरणादायक कदम है।