बुधवार, 24 सितंबर 2025

🚔 गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कराई 498 वाहनों की पारदर्शी नीलामी!! 🚔

शेयर करें:


🚔 गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कराई 498 वाहनों की पारदर्शी नीलामी!! 🚔

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक ::पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में थाना फेस-2, सेंट्रल नोएडा परिसर में 498 वाहनों की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। यह नीलामी पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल निर्देशन में पारदर्शिता, निष्पक्षता और न्यायिक मानकों को ध्यान में रखते हुए की गई।


नीलामी प्रक्रिया का संचालन पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी के निकट पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम, सेंट्रल नोएडा श्रीमती वर्णिका सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान आरटीओ श्री नंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्री विन्ध्याचल तिवारी, उप निरीक्षक श्री कमलेश कुमार तथा कार्यवाहक मालखाना प्रभारी श्री अक्षय कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


नीलामी में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बोली लगाई। इस प्रक्रिया में प्राप्त उच्चतम बोली 18 लाख रुपये की रही। पूरी नीलामी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई, जिससे पूरी कार्यवाही की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।


गौतमबुद्धनगर पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस नीलामी से प्राप्त समस्त धनराशि नियमानुसार सरकारी खजाने में जमा कराई जाएगी। साथ ही पुलिस कमिश्नरेट ने यह भी कहा कि समय-समय पर न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में ऐसी कार्रवाइयों को आगे भी पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से जारी रखा जाएगा, जिससे आमजन का प्रशासनिक तंत्र पर विश्वास और मजबूत हो सके।।