ईकोविलेज-2 में गृह सहायिकाओं को महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण पर जागरूक किया गया!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन, डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व तथा एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल के पर्यवेक्षण में थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत ईकोविलेज-2 सोसाइटी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसीपी द्वितीय सेंट्रल नोएडा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गृह सहायिकाएँ शामिल हुईं। उन्हें मिशन शक्ति 5.0 अभियान, बेटी पढ़ाओ योजना, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, तथा उनके अधिकारों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि शासन और पुलिस विभाग महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान गृह सहायिकाओं को मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम व साइबर सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को यह समझाया कि साइबर अपराधों से कैसे बचा जाए तथा किसी भी तरह की धोखाधड़ी या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद ली जा सकती है। इसके साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर – 112, 1090, 181, 1930 आदि भी बताए गए और प्रेरित किया गया कि किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति की साझी जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन आमजन और पुलिस के बीच विश्वास और सहभागिता को और मजबूत करते हैं।।