गौतमबुद्धनगर में PET परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित PET परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज (07 सितंबर 2025) को पुलिस अधिकारियों ने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर तैनात पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को सतर्कता, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया कि परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। साथ ही कानून-व्यवस्था की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस पूरी तरह तत्पर है।।
