रविवार, 7 सितंबर 2025

शेयर मार्केट निवेश के नाम पर कंपनी अधिकारी से 1.97 करोड़ की ठगी!!

शेयर करें:


शेयर मार्केट निवेश के नाम पर कंपनी अधिकारी से 1.97 करोड़ की ठगी!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा साइबर अपराधियों ने एक बार फिर निवेश का लालच देकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। ग्रेटर नोएडा निवासी और एक बाइक कंपनी में कार्यरत अधिकारी संदीप से जालसाजों ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 1 करोड़ 97 लाख रुपये हड़प लिए।


ऐसे दिया वारदात को अंजाम


जालसाजों ने पीड़ित से संपर्क कर उन्हें एक मोबाइल एप डाउनलोड करने और ट्रेडिंग ट्रेनिंग लेने के लिए राज़ी किया। शुरुआत में मामूली लाभ दिखाकर विश्वास जमाया गया। इसके बाद बड़े मुनाफे का झांसा देकर आरोपी ने संदीप से बार-बार धनराशि निवेश कराई।


पीड़ित ने कुल 14 बार में अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर किए, जिनकी कुल रकम लगभग 1.97 करोड़ रुपये हो गई। बाद में जब संदीप को लाभ की जगह लगातार रकम डूबती दिखी और आरोपी संपर्क से गायब हो गए, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।


साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज


संदीप ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना नोएडा में दर्ज कराई है। पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस की अपील


साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के निवेश से पहले कंपनी की साख और पंजीकरण की पूरी जांच-पड़ताल करें। अनजान लिंक, मोबाइल एप और वेबसाइट पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।।