नोएडा में बेटे ने पिता की ईंट से पीट-पीटकर की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 7 सितम्बर 2025। गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 19 वर्षीय युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, घटना ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73, नोएडा की है। मृतक की पहचान गौतम पुत्र केदारी महाशय (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोप है कि उनके बेटे उदय (19 वर्ष) ने किसी विवाद के चलते अपने पिता पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-113 पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है !!