लखनऊ :
PGI ट्रामा सेन्टर में गार्डो के साथ मारपीट करने वाले तीमारदार गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेण्टर में डाक्टर और सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता एवं मारपीट तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने के मामले मे मरीज के तीमारदारों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिली तहरीर के आधार पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की है।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एस जी पीजीआई सहायक सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार पाण्डेय ने थाने मे तहरीर कि
एसजीपीजीआई अपेक्स ट्रामा सेन्टर के न्यूरोसर्जरी वार्ड मे शुक्रवार 26 दिसम्बर की शाम लगभग सात बजे डाक्टर पवन राउड के लिए आए तो एक भर्ती मरीज विजय बहादुर सिंह की पत्नी तथा उनके साथ मौजूद उनके दो पुत्रो ने डा० पवन से मरीज के इलाज के संबंध में बहस करने लगे बातचीत के दौरान उग्र हो गए वहां मौजूद
सुरक्षा कर्मियों ने समझाने की कोशिश की तीमारदारों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की तथा अस्पताल में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। इनके द्वारा हिंसा किए जाने से चार घायल हो गए। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मामला शान्त कराया और घटना में लिप्त महिला रेखा सिंह पत्नी विजय वहादुर सिंह 2. अभिषेक सिंह, आशीष को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ के उपरांत सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
सुरक्षा कर्मियों ने महिला के साथ की मारपीट।
एसजीपीजीआई के ट्रामा सेण्टर मे भर्ती मरीज की पत्नी रेखा सिंह के साथ मनबढ सुरक्षा कर्मियों के द्वारा मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है पीडिता ने पुलिस से लिखित शिकायत भी की लेकिन पीजीआई पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के दबाव मे पीडिता तीमारदार महिला की एक भी नही सुनी और उल्टे महिला समेत उसके बच्चों पर कानूनी कार्रवाई की है।
