शनिवार, 27 दिसंबर 2025

अम्बेडकरनगर :हिन्दू एकता" पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन।||Ambedkar Nagar:A grand program was organized on the theme of "Hindu Unity".||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
हिन्दू एकता" पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के
आलापुर विकासखंण्ड जहाँगीरगंज के अन्तर्गत शंकरपुर वर्जी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने शताब्दी वर्ष (2025) के उपलक्ष्य में वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकान्त मिश्र के आवास पर एक 'हिंदू सम्मेलन' का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण पर जोर देना था। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीपप्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर हुआ, जिसे मुख्यअतिथि राजाराम निषाद ने किया।यह सम्मेलन RSS के 2025-26 के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का हिस्सा है,जिसके तहत देशभर में ऐसे कई आयोजन प्रस्तावित हैं।
कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश पाठक एवं अध्यक्षता तुलसी परिवार के अध्यक्ष वक्ता ओम मिश्रा ने हिंदुओं को संगठित करने के महत्व एवं पंचपरिवर्तन पर प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता पूर्व विधायक अनीता कमल ने जाति-पाति के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की।उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करना, सांस्कृतिक मूल्यों और विरासत का संरक्षण करना,युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम और संस्कार की भावना जगाना तथा सामाजिक समरसता व राष्ट्र निर्माण में योगदान देना ही इस सम्मेलन का लक्ष्य है।
मुख्य अतिथि राजाराम निषाद ने वक्तव्यों को याद दिलाते हुए कहा, "बटोगे तो कटोगे, संगठित रहोगे सुरक्षित रहोगे।"हम तो दूध के मजनू है कोई खून का मजनू नहीं।इस हिंदू सम्मेलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय,मण्डल मंत्री पूनम उपाध्याय,जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया,राजेसुल्तानपुर मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह,किसान मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष भँवरनाथ विश्वकर्मा,भायुजमो जिलामंत्री अभय सिंह मोनू,अनुसूचित मोर्चा मंत्री जितेंद्र प्रताप,मण्डल महामंत्री नन्दलाल निषाद,ग्राम प्रधान फूलचंद्र ,शक्ति केंद्र संयोजक संदीप सिंह,वीरेंद्र यादव,अवधेश कमल,डाॅ.गुलाब चंद्र यादव,चंद्रभान मिश्रा,सीताराम मिश्रा,राजू मिश्र,राम सम्हार प्रजापति एवं थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर अक्षय पटेल,उपनिरीक्षक शुभम यादव सहित बड़ी संख्या में सम्मानित हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।