अम्बेडकरनगर :
मालीपुर थाने में DM और S P ने फरियादियों की सुनी फर्याद।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : शासन के मंशानुसार जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से प्रत्येक माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के क्रम में माह के चौथे शनिवार को अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर द्वारा थाना मालीपुर में जनसुनवाई की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों में से यथासंभव मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष लंबित मामलों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
