रविवार, 7 सितंबर 2025

मऊ :दबंगों ने पत्रकार पर किया हमला बचाने पहुचे परिजन तो उन्हें भी किया जख्मी।Mau:Bullies attacked a journalist, when his family members came to rescue him, they were also injured.।।

शेयर करें:
मऊ :
दबंगों ने पत्रकार पर किया हमला बचाने पहुचे परिजन तो उन्हें भी किया जख्मी।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के छेद पूरा मोहल्ले में बीते शानिवार शाम खबर से बौखलाए आधा दर्ज मनबढ दबंगों ने रास्ते मे घेर कर पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर बचाने पहुचे परिजनों को भी दबंगों पघट पीटकर लहूलुहान कर मरणासन्न हालत मे छोड़कर भाग गए । सूचना मिलते मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया और पीडित पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दबंगों की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना दक्षिण टोला क्षेत्र छेद पूरा मोहल्ले मे वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा अपने परिवार के साथ रहते है और एक प्रतिष्ठित सामाचार पत्र मे बतौर पत्रकार के रूप मे काम करते है। इनकी माने मोहल्ले मे रहने वाले अपराधिक प्रवृत्त के सुनील चक्की वाले अनावश्यक जलन रखता है। शनिवार कि शाम सब्जी लेक घर जाते वक्त सुनील बिना वजह गाली देने लगा विरोध करने पर आक्रोशित होकर अपने साथियों के साथ मारपीट करने लगा चीख पुकार सुनकर बचाने पहुचे हमारे परिजनों को भी बेरहमी से पीटाई कर लहूलुहान कर दिया।
 जिसमे पत्रकार सहित चार लोग घायल हो गए वही मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल लाया जहां एक युवती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है  पत्रकार ने आरोप लगाया है कि सुनील वर्मा सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमें और हमारे परिवार को पीटा है फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है