शनिवार, 6 सितंबर 2025

नोएडा: PET परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का डीसीपी ने किया निरीक्षण!!

शेयर करें:


नोएडा: PET परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का डीसीपी ने किया निरीक्षण!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 6 सितम्बर 2025।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित PET परीक्षा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।


निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लिया और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।


उन्होंने परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया कि परीक्षा को निष्पक्ष व सकुशल रूप से सम्पन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। साथ ही यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस हर समय तत्पर है।।