लखनऊ :
PET पेपर सॉल्व करा रहे MBBS डॉक्टर सहित तीन लोग गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गौतमपल्ली पुलिस ने PET -2025 के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर सॉल्व करा रहे MBBS डॉक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे की जगह पेपर दे रहा बिहार का एक युवक पकड़ा गया। जिसके बाद सॉल्व कराने वाले MBBS डॉक्टर और तीसरे को गिरफ्तार किया।।
विस्तार :
DCP सेण्ट्रल आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गौतमपल्ली क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इन्टर कालेज जियामऊ लखनऊ पर आयोजित प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) 2025 में कालेज द्वारा सूचना प्राप्त हई कि एक अभ्यर्थी अपनी गलत पहचान बनाकर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है कि इस सूचना पर मौके पर उपस्थित पुलिस बल व कालेज प्रबन्धन द्वारा उक्त परीक्षार्थी को हिरासत में पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम रवीश कुमार पुत्र स्व० फकीरा प्रसाद निवासी ससवहना थाना कसार जनपद शेखपुरा बिहार का रहने वाला बताया जो सुमित यादव पुत्र राजमनी यादव के स्थान पर प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा दे रहा था जिसके पास सुमित यादव का आधार कार्ड जिस पर रवीश कुमार की फोटो लगी हुई थी व प्रवेश पत्र बरामद किया गया। जिसकी जानकारी करने पर फर्जी पाया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना गौतमपल्ली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 056/2025 धारा 61(2)/319(2) /318(4) /338 /336(3)/340(2) बीएनएस व 8/13(5) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 में पंजीकृत किया गया
पुलिस पूछतांछ के दौरान पाया गया रवीश कुमार अपने साथी डा०अमित गुप्ता व विकास कुमार व अन्य साथी के साथ मिलकर साल्वर गिरोह चला रहा है।
श्रीन पुलिस उपायुक्त मध्य के निर्देशन में 03 टीम का गठन किया गया जिसमें डीसीपी मध्य की सर्विलांस टीम भी शामिल थी। इन टीमों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रकाश मे आए अमित गुप्ता पुत्र स्व० जवाहर लाल गुप्ता निवासी सोनाडेह थाना घोसी जिला मऊ व विकास कुमार ताती पुत्र प्रेमी ताती निवासी ग्राम व पोस्ट अमारी थाना खैरा जनपद जमुई, बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से 04 अदद मोबाइल व 02 एडमिट कार्ड व मूल ओएमआर की कार्बन कापी बरामद की गयी।
पूछताछ के दौरान पाया गया कि अमित गुप्ता सीएचसी बांसडीह जनपद बलिया में मेडिकल आफीसर के रुप में तैनात है। डाक्टर अमित गुप्ता व विकास ताती के मोबाइल फोन के अवलोकन से पाया गया कि उनके द्वारा बड़ी धनराशि लेकर साल्वर गिरोह चलाया जा रहा है अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त को मा० न्यायालय में पेश किया जायेगा।