यमुना में घटा जलस्तर, 20 गांवों में राहत-बचाव जारी!!
दो टूक:: जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा यमुना नदी में घटते जल स्तर को देखते हुए प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। जनपद के 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें तहसील सदर के 12, दादरी के 06 और जेवर के 02 गांव शामिल हैं। लगभग 3845 की आबादी में से 3465 लोग सुरक्षित शरणालयों में रह रहे हैं।
अब तक 107 व्यक्तियों और 106 पशुओं का रेस्क्यू किया जा चुका है। विस्थापितों के लिए कम्युनिटी किचन से नाश्ता, लंच व डिनर की व्यवस्था की गई है। राहत कार्यों के तहत सदर में 470 और दादरी में 242, कुल 712 राहत किट वितरित की गई हैं।
जिले में 16 शरणालय और 19 बाढ़ चौकियां संचालित हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 9 मोबाइल टीमों की तैनाती की गई है, वहीं सेक्टर-135 स्थित पशु शिविर में 1471 गौवंश को सुरक्षित रखा गया है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की संयुक्त 4 टीमें और 16 नावें राहत कार्यों में लगी हुई हैं। बाढ़ कंट्रोल रूम (0120-2978231, 2978232, 2978233) तीन शिफ्टों में सक्रिय है।।