मंगलवार, 9 सितंबर 2025

नोएडा: बीटा-2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार!!

शेयर करें:


नोएडा: बीटा-2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार!!

देव गुर्जर
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना बीटा-2 पुलिस और चोरी/स्नेचिंग करने वाले बदमाशों के बीच पीपल वाला चौराहे के पास देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।


घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ मोनू महतो निवासी लखीसराय (बिहार), वर्तमान में स्वर्णनगरी बीटा-2 नोएडा में रहने वाला, के रूप में हुई है। वहीं पकड़े गए बदमाश का नाम तनिष्क पुत्र संजय बैसला निवासी ग्राम गोठरा, थाना खेकड़ा (बागपत) है।


पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा-खोखा कारतूस, चोरी/स्नेचिंग के दो मोबाइल फोन और फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।


पुलिस के अनुसार बदमाश विशाल उर्फ मोनू का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं।


घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।।