शनिवार, 6 सितंबर 2025

मऊ : PET परीक्षा केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे डी एम और एसपी।||Mau: DM and SP arrived for physical inspection of PET examination centres.||

शेयर करें:
मऊ : 
PET परीक्षा केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे डी एम और एसपी।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आयोजित होने वाली  PET ( प्रारभिक पात्राता )  परीक्षा 2025 को त्रुटि रहित एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में शांति,सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 06 सितम्बर को जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र व पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के द्वारा पुलिस बल के साथ मऊ नगर क्षेत्र के अमृत पब्लिक स्कूल, डी.ए, वी, इण्टर कालेज, सोनी धापा खण्डेलवाल बालिका इ. कालेज  व तालिमुद्दीन इण्टर कॉलेज आदि  विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक संसाधनों का विधिवत जांच किया गया तथा सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग, बायोमेट्रिक, केवाईसी आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा को त्रुटिपूर्ण व पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के क्रम में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार प्रत्येक पहलूओं की जांच कर संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।इस दौरान परीक्षा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओ के बारे में जायजा लिया गया । परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने तथा परीक्षा के उपरान्त वापस अपने गन्तव्य स्थलों तक लौटने के दौरान व्यवस्था बनाये रखी जाए । परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, आई0टी0 गैजेट्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रखने हेतु निर्देशित किया गया। परीक्षा की मानक संचालन प्रक्रिया  के पालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये । एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था से संबन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस औसर पर भारी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे ।