शनिवार, 6 सितंबर 2025

गोण्डा- शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए गुरुजन, छात्रों ने प्रस्तुत किये मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

शेयर करें:
गोण्डा- विकास खंड झंझरी के मां अम्बिका बाल विद्या मंदिर काजीदेवर में शिक्षक दिवस पर विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। छात्रों ने शिक्षक दिवस पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। 
समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध शिक्षाविद शिवमूर्ति मिश्रा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की योग्यता को शिखर पर पहुंचाकर उन्हें लक्ष्य को प्राप्त करने में सोपान की भूमिका निभाता है। महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे महान विभूति थे जिनके दार्शनिक विचारों से सम्पूर्ण विश्व प्रभावित हुआ। उनकी जयंती पर शिक्षकों का सम्मान गुरु के प्रति शिष्य द्वारा निष्ठा व्यक्त करना है। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से शिक्षक दिवस को आकर्षक बनाया और विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार भेंटकर अपनी निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं व प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट