शनिवार, 6 सितंबर 2025

लखनऊ :KGMU के चार चिकित्साकों ने दिया इस्तीफा, मरीजों की बढ़ेगी मुश्किल।||Lucknow:Four doctors of KGMU resigned, problems of patients will increase.||

शेयर करें:
लखनऊ :
KGMU के चार चिकित्साकों ने दिया इस्तीफा, मरीजों की बढ़ेगी मुश्किल।
दो टूक : लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से एक बार फिर बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के इस्तीफे की खबर आई है। इस बार चार डॉक्टरों ने एक साथ अपनी सेवाओं से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों में डॉ. मनु अग्रवाल, डॉ. तन्वी भार्गव, डॉ. अशोक और डॉ. करण शामिल हैं। खास बात यह है कि इन डॉक्टरों ने नोटिस पीरियड पूरा करने के बजाय तीन महीने का वेतन जमा कर संस्थान से खुद को रिलीव कराया। KGMU जैसे बड़े संस्थान से चार डॉक्टरों का एक साथ जाना मरीजों के लिए परेशानी बढ़ा सकता है। पहले से ही डॉक्टरों की कमी झेल रहे विभिन्न विभागों पर इसका असर पड़ेगा। खासतौर पर मनोरोग विभाग, जहां से डॉ. मनु अग्रवाल जुड़ी थीं, में मरीजों की संख्या अधिक है और डॉक्टर कम। डॉक्टरों के लगातार इस्तीफे से KGMU प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।